नई दिल्ली, फरवरी 20 -- आज शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद लिंडे इंडिया का शेयर 6,500 रुपये के इंट्राडे हाई को टच करने में सफल रहा। यह स्टॉकपिछले 5 सालों में 780 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है। गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद लिंडे इंडिया के शेयर की कीमत में उड़ान भर रहे हैं। लिंडे इंडिया के शेयर एनएसई पर बढ़त के साथ 5,889 रुपये पर खुले और बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर 6,500 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गए। पिछले पांच वर्षों में 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर शेयर ने गुरुवार सुबह सौदों के दौरान करीब 9 फीसद की तेजी दर्ज की। हालांकि, दोपहर 12:40 बजे यह 7.42 पर्सेंट ऊपर 6296 रुपये के आसपास था।5,400 रुपये तक सस्ता मिल रहा शेयर लिंडे इंडिया के शेयरों में अधिक तेजी की उम्मीद करते हुए, लक्ष्मीश्री इन्वेस...