नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Paradeep Phosphates share: शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बीच उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह मल्टीबैगर शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 221 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.07% बढ़कर 217.65 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल इस शेयर को बेचने की सलाह दे रहा है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या कहा ब्रोकरेज ने जेएम फाइनेंशियल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार आय के बावजूद ओवरवैल्यूएशन का हवाला देते हुए पारादीप फॉस्फेट्स की रेटिंग 'होल्ड' से घटाकर 'सेल' कर दी है। इस शेयर का संशोधित टारगेट प्राइस 175 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। पॉजिटिव रिजल्ट के बावजूद जेएम फाइनेंशियल ने इस बात पर जोर दिया कि पारादीप...