नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Stock Split News: मल्टीबैगर स्टॉक नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) के शेयर कुछ ऐप्स पर 80 प्रतिशत सस्ता दिखा रहा है। इसके पीछे की वजह शेयरों का बंटवारा होना है। कंपनी के शेयर आज एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर रहे हैं। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो गया है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया है।5 हिस्सों में बंटवारा हो गया कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गया है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 26 दिसंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- 3 दिन में 988 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा 100% का फायदा, आज बड़ा दिनकरीब दो...