नई दिल्ली, अगस्त 17 -- Reliance Communications: रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लगातार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 5 पर्सेंट तक गिर गए और 1.75 रुपये तक पर आ गए। शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के खराब नतीजों के बाद देखी गई है। हालांकि, यह कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। बता दें कि जून तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी ने कुल बिक्री Rs.83 करोड़ दर्ज की, जो पिछली वर्ष की Rs.97 करोड़ की तुलना में 14.43% तक गिरावट दर्शाती है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा Rs.2,560 करोड़ रहा, जो एक वर्ष पहले की तुलना में लगभग 15.3% अधिक है।क्या है डिटेल इसी तिमाही में कर पूर्व हानि (PBT) Rs.34 करोड़ रही और ऑपरेटिंग स्तर पर Rs.31 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया, जो क्रमशः पिछले वर्ष की तुलना में 61.9% और 93.8% तक बिगड़ गया है। कुल राजस्व Rs.83 करोड़, ...