नई दिल्ली, अगस्त 2 -- itel ने इसी महीने भारत में अपने नए स्मार्टफोन - itel City 100 को लॉन्च किया है। फोन की कीमत 7599 रुपये है। फोन में कंपनी IP64 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Aivana 3.0 जैसे कई फीचर दे रही है। खास बात है कि फोन के साथ लिमिटेड ऑफर में RGB लाइट वाला मैग्नेटिक स्पीकर भी दिया जा रहा है। कंपनी ने हमें यह फोन रिव्यू करने के लिए दिया। लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम ने इस डिवाइस को अच्छे से यूज किया है। अब हम आपके लिए इसका एक रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं आइटेल के इस फोन में आखिर कितना दम है।पैकेजिंग, डिजाइन और डिस्प्ले आइटेल सिटी 100 फोन हमारे पास दो बॉक्स के साथ आया। एक बॉक्स में फोन और दूसरे में मैग्नेटिक स्पीकर था। आइटेल सिटी 100 का लुक काफी प्रीमियम है। कंपनी ...