नई दिल्ली, मई 6 -- मारुति नेक्सा डीलरशिप की सबसे प्रीमियम कारों में से एक ग्रैंड विटारा SUV पर मई में शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इसे खरीदने पर 75,000 रुपए तक की महाबचत हो जाएगी। कंपनी इसके माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट पर 45,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। जबकि, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वैरिएंट खरीदने पर 75,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। साथ ही, इस पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंट भी मिलेगी। कंपनी ग्रैंड विटारा के सिग्मा, जेटा, डेल्टा और अल्फा सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। चलिए इन सभी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल से जानते हैं। ग्रैंड विटारा देगी 27.97kmpl का माइलेजमारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इ...