नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Reliance Communications Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड (आरकॉम) के शेयर बीते शुक्रवार को 4% से अधिक चढ़कर 1.56 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले इसमें लगातार गिरावट आ रही थी। इस साल अब तक यह शेयर 18% तक टूट गया और पिछले छह महीने में यह शेयर 37% तक की गिरावट आई है। पांच दिन में कंपनी के शेयर 2% और महीनेभर में कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए हैं।कंपनी ने दी यह जानकारी बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने हाल ही में कहा है कि 4 अक्टूबर को 30 सितंबर तक 40,413 करोड़ रुपये का कुल वित्तीय कर्ज होने की सूचना दी। इसमें छोटी अवधि और लंबी अवधि दोनों कर्ज शामिल हैं। हालांकि, इस कुल में बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण पर 27,867 करोड़ रुपये का अर्जित ब्याज शामिल नहीं है, न ही इसमें गैर-परिवर्तनी...