नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Kalyan Jewellers share: भारतीय शेयर बाजार रिकवरी मोड में है। इस माहौल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत गुरुवार को लगभग 6% बढ़ गई। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर शेयर 6% बढ़कर Rs.546.50 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 399.20 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 794.60 रुपये है। शेयर के ये दोनों भाव इसी साल थे। साल 2021 में यह शेयर 75 रुपये का था। इस लिहाज से शेयर ने रॉकेट सी रफ्तार पकड़ी है।शेयर का परफॉर्मेंस बता दें कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत एक महीने में 8% गिर गई है लेकिन छह महीनों में 11% की बढ़त दर्ज की गई है। यह शेयर साल-दर-साल (YTD) आधार पर 30% नीचे है। हालांकि, लंबी अवधि में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत ने शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर दो सालों में 60% उछला है औ...