नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Future consumer share price: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच सोमवार को कुछ पेनी शेयरों में अपर सर्किट भी लगा। ऐसा ही एक पेनी शेयर रिटेल सेक्टर की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड है। एक दिन पहले के मुकाबले इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा अैर भाव 46 पैसे पर पहुंच गया। इस शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी आ रही है। यह तेजी कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद से देखी गई है। एक वक्त यह शेयर 75 रुपये का था लेकिन कंपनी के साथ हालात कुछ ऐसे बने कि यह क्रैश हो गया। इस शेयर में 99 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई और भाव 1 रुपये से भी नीचे आ गया। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 69 पैसे पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2025 में यह शेयर 38 पैसे का था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।क्या है अपडेट? फ्यूचर कंज्यूमर लिम...