नई दिल्ली, जून 16 -- Reliance Power share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही। पावर कंपनी के शेयर 0.30 प्रतिशत गिरकर 66.87 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 48.34 प्रतिशत की तेजी आई है। सालभर में यह शेयर 120% तक चढ़ गया।क्या है डिटेल बीएसई और एनएसई ने आरपावर की प्रतिभूतियों को अल्पकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। शेयर कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को अल्पकालिक या दीर्घकालिक एएसएम ढांचे में रखते हैं। कारोबारी मोर्चे पर रिलायंस एनयू एनर्जीज (आरपावर की एक सहायक कंपनी) को हाल ही में सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा 350 मेगावाट अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) से जुड़ी...