नई दिल्ली, अगस्त 5 -- BLT Logistics IPO Subscription Status Day 2: बीएलटी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के आईपीओ को आज दूसरे दिन भी निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के इश्यू को आज मंगलवार तक 14.91 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। बता दें कि यह आईपीओ निवेश के लिए 4 अगस्त 2025 को खुला था और 6 अगस्त 2025 को बंद होगा।क्या चल रहा जीएमपी IPO का प्राइस बैंड Rs.71 से Rs.75 प्रति शेयर तय किया गया है और ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगभग Rs.35 चल रहा है, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस Rs.110 तक अनुमानित किया जा रहा है। यह IPO SME श्रेणी के अंतर्गत आता है और BSE SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने की संभावना है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स का आईपीओ Rs.9.72 करोड़ मूल्य का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 12.96 लाख इक्विटी शेयरों की नई पेशकश शामिल है...