नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Sagility Ltd Share: आईटी और हेल्थकेयर सॉल्यूशन कंपनी सैगिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 12.66% उछलकर Rs.57.90 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मजबूत सितंबर तिमाही के नतीजे और FY26 गाइडेंस बढ़ाने की घोषणा के बाद आई है।डबल मुनाफे में कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही सैगिलिटी का नेट प्रॉफिट 251 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 117 करोड़ रुपये से दोगुना या 114% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू Rs.1,658 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 25.2% अधिक है। EBITDA Rs.415 करोड़ रहा, जो 37.7% की बढ़त दिखाता है। EBITDA मार्जिन 22.7% से बढ़कर 25% हो गया। कंपनी के प्रबंधन ने बताया कि उसने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 20% से बढ़ाकर 21% और EBI...