नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2% से अधिक चढ़कर 56.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद प्राइस 54.85 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग दी है और Rs.70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह गुरुवार के बंद प्राइस से 30% अधिक है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 2024 के उच्चतम Rs.86 से 37% नीचे आ गए हैं। दिसंबर तिमाही के अंत में रिटेल शेयरहोल्डर्स 54.1 लाख हैं, जो सितंबर तिमाही के 49.38 लाख के आंकड़े से लगभग 5 लाख अधिक है।क्या है ब्रोकरेज की राय इन्वेस्टेक का मानना ​​है कि विंड इक्विपमेंट सप्लायर्स और ऑपरेशन एवं मेंटेन...