नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हुंडई ने अपनी न्यू वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए (बेस वैरिएंट HX2) तय की है। कंपनी ने इसे 10 ट्रिम HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8, HX10, N6 (N लाइन) और N10 N लाइन) में लॉन्च किया है। न्यू वेन्यू लग्जरी इंटीरियर और खूबसूरत एक्सटीरिय के साथ आई है। साथ ही, इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन और गजब की सेफ्टी भी मिलती है। ऐसे में आप भी इस कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहां पर इसकी EMI कैलकुलेशन से जुड़ा गणित समझा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑटो लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस और RTO जैसे खर्च आपको जेब से ही देने होंगे। आप वेन्यू के बेस वैरिएंट HX2 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए है। ऐसे में आप 1.90 लाख का डाउन ...