नई दिल्ली, जनवरी 27 -- स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) ने भारत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी की सब-4 मीटर SUV स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) का प्रोडक्शन सिर्फ 1 साल के अंदर 50,000 यूनिट के आंकड़े को पार कर गया है। यह उपलब्धि जनवरी 2026 में हासिल हुई, जो भारत में स्कोडा (Skoda) की मजबूत पकड़ और मेक-इन-इंडिया पहल के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलबिक्री और प्रोडक्शन का पूरा गणित जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) की कुल 46,872 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, यानी हर महीने औसतन करीब 3,900 यूनिट्स बिकीं। इसका 50,000 यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा इसलिए ज्यादा...