नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने नवंबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार कंपनी ने बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कुल 66,840 यूनिट्स बेचकर हुंडई ने 9.1% की साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ दर्ज की है। इसमें 50,340 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 16,500 यूनिट्स एक्सपोर्ट में शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- EV मार्केट में होगा बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों मोर्चों पर तगड़ा प्रदर्शन किया। दोनों मोर्चों पर तगड़ा प्रदर्शन करते हुए डोमेस्टिक सेल 4.3% तक बढ़ गई। एक्सपोर्ट्स की बात करें तो इसमें 26.9% की उछाल आई है। कंपनी की इस ग्रोथ में बड़ा हाथ उसके एसयूवी पोर्टफोलियो और नई लॉन्...