नई दिल्ली, जनवरी 15 -- स्कोडा इंडिया के लिए दिसंबर 2025 काफी सकारात्मक रहा। कंपनी ने इस महीने कुल 5,567 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि दिसंबर 2024 में बिके 4,554 यूनिट्स की तुलना में 22% सालाना (YoY) ग्रोथ को दर्शाता है। महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी स्कोडा की परफॉर्मेंस लगभग स्थिर रही, जहां नवंबर 2025 की 5,491 यूनिट्स के मुकाबले बिक्री में 1.4% की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर 2025 में स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) ने एक बार फिर बंपर सेल हासिल की। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीस्कोडा कायलाक बनी ब्रांड की रीढ़ दिसंबर 2025 में स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) एक बार फिर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस कॉम्पैक्ट SUV की 3,668 यूनिट्स बिकीं, जो नवंबर 2025 के मुकाबले 3....