नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- SUVs के बढ़ते क्रेज के बीच सेडान सेगमेंट लगातार दबाव झेल रहा था। लेकिन, 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 ने हालात बदल दिए हैं। टैक्स कटौती के बाद अब सब-कॉम्पैक्ट सेडान न सिर्फ ज्यादा किफायती हो गई हैं, बल्कि इस फेस्टिव सीजन में उनकी सेल्स में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है। पैसेंजर व्हीकल्स पर पहले 28% टैक्स और सेस लगता था, लेकिन अब सिर्फ 18% GST से कीमतों में सीधा असर पड़ा है। आइए जानते हैं कौन-सी सेडान कारें सस्ती हुईं और आपकी जेब पर कितनी असर होगा। यह भी पढ़ें- गजब! Rs.50,000 घटी मारुति अर्टिगा की बिल्कुल फोटोकॉपी इस 7-सीटर कार की कीमत1- मारुति डिजायर सेगमेंट की बेस्टसेलर मारुति डिजायर की नई कीमत 6,25,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। हाल ही में इसकी कीमत में 87,700 रुपये तक की कटौती हुई है। डिजायर (Dzire) न...