नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही को शानदार तरीके से खत्म किया है। दरअसल, कंपनी ने 17,161 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है। ब्रांड ने अकेले सितंबर में 6,636 यूनिट की बिक्री की। ये सितंबर 2024 की तुलना में 101% की वृद्धि को दिखाता है। बिक्री में यह वृद्धि भारत में इसकी सबसे अफॉर्डेबल मॉडल काइलक के साथ कुशाक, स्लाविया और कोडियाक से मिल रहे लगातार समर्थन के कारण हुई है। काइलक ने दिसंबर 2024 में लॉन्च होने पर कॉम्पैक्ट SUV सेक्टर में स्कोडा के एंट्री का संकेत दिया था। इसने पहले ही 34,500 यूनिट की कुल बिक्री को पार कर लिया है, जिससे ब्रांड को 2025 के पहले नौ महीनों में 53,355 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूने में मदद मिली है। GST 2.0 टैक्स स्लैब और ...