नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) दोनों ही कंपनियों के लिए सितंबर 2025 के बिक्री आंकड़े अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं। जहां स्कोडा ने रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की है, वहीं फॉक्सवैगन को मामूली बढ़त के बावजूद बाजार हिस्सेदारी में गिरावट का सामना करना पड़ा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटस्कोडा की बिक्री में 101% की जबरदस्त उछाल स्कोडा इंडिया के लिए सितंबर 2025 बेहद मजबूत रहा। कंपनी ने कुल 6,636 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि सितंबर 2024 (3,301 यूनिट्स) की तुलना में 101% की शानदार सालाना वृद्धि (YoY Growth) है। अगस्त 2025 (4,971 यूनिट्स) की तुलना में भी यह बिक्री 33% ज्यादा रही है। इस दम...