नई दिल्ली, अगस्त 2 -- हुंडई मोटर इंडिया अगस्त में अपनी अपनी लग्जरी सेडान i20 पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप इस फेस्टिव मंथ में इस कार को खरीदते हैं तब आपको 70,000 रुपए का फायदा मिलेगा। हुंडई के अद्वैत डीलर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस पर 35,000 का कैश डिस्काउंट और 35,000 का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। i20 की एक्स-शोरूम कीमतें 750,900 रुपए से 11,24,900 रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज से होता है। स्टाइल और स्पीड पसंद करने वाले ग्राहको को i20 काफी पंसद आती है।हुंडई i20 फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 83Hp का मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक ट...