नई दिल्ली, मार्च 4 -- बीते कुछ सालों से भारतीय मार्केट में सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड में कमी देखी जा रही है। हालांकि, मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने अभी भी मार्केट में अपना दबदबा बना कर रखा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही। इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 14,694 नए ग्राहक मिले। बता दें कि बीते साल कंपनी ने मारुति डिजायर को अपडेट किया है जिसके बाद इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कार के फीचर्स अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, ...