नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- सरकार के नए GST 2.0 ने टाटा नेक्सन को खरीदना सस्ता कर दिया है। पहले इसके बेस वैरिएंट स्मार्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 रुपए थी, जो अब घटकर 7,31,890 रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना अब 8.51% या 68,100 रुपए खरीदना सस्ता हो गया है। आप इसे खरीदने के लिए 32 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करके 7 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब मंथली EMI कितनी होगी। हम यहां 7 लाख रुपए के लोन की 5 कंडीशन बता रहे हैं। ये कंडीशन लोन के इंटरेस्ट रेट और टेन्योर यानी टाइम को लेकर है। इसमें 8%, 8.5%, 9%, 9.5% और 10% का इंटरेस्ट रेट के साथ कैलकुलेशन शामिल है। यह भी पढ़ें- देश की नंबर-1 वैगनआर को खरीदने लिया Rs.4 लाख का लोन, तो इतनी बनेगी मंथली EMI टाटा नेक्सन के बेस वैरिएंट स्मार्ट को खरीदने के लिए आप 8% के इंटरेस्ट रेट पर 7 लाख रुपए का लोन लेते ह...