नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Small-cap multibagger stock: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक कोलाब प्लेटफॉर्म लिमिटेड (Colab Platforms Ltd) में आज सोमवार को लगातार 19वें सेशंस में अपर सर्किट है। कोलाब प्लेटफॉर्म लिमिटेड के शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। सालभर में इसमें 480% की तेजी दर्ज की गई है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 7 रुपये ही थी। सोमवार को बीएसई पर कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर Rs.43.12 पर खुला। खुलते ही इसमें 2% का अपर सर्किट लग गया और फिर इसी कीमत 43.12 पर यह शेयर बंद हो गया।क्या है डिटेल स्मॉल-कैप स्टॉक कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर प्राइस अक्टूबर में Rs.5.42 के 52-सप्ताह या 1-वर्ष के लो लेवल पर पहुंच गया था और इस साल मई में तेजी से उछलकर Rs.76.18 के 52-सप्ताह या 1-वर्ष के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत जो एक म...