नई दिल्ली, मार्च 7 -- Inox Wind Share: आइनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11% तक चढ़कर 169.46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने शुक्रवार, 7 मार्च को कहा कि उसे एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने आगे कहा कि यह क्लोमएक प्रमुख ग्लोबल एनर्जी एनर्जी कंपनी का हिस्सा है, जो आइनॉक्स विंड का इस तरह का पहला ऑर्डर है। डील के एक भाग के रूप में, आइनॉक्स विंड सीमित दायरे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं भी प्रदान करेगी, साथ ही टर्बाइनों के चालू...