नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Penny stock: यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर (Yamini Investments Company Ltd) इस साल लगातार चढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में लगातार 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शुक्रवार को 1.91 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ था। पांच दिन में यह 23% तक चढ़ गया और इस साल जनवरी में अब तक करीबन 18 कारोबारी दिन में यह शेयर 20% से अधिक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2103.51% बढ़ गया है।क्या है डिटेल? यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के तिमाही नतीजों के अनुसार, परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 2,103.51 प्रतिशत बढ़ गया। यह FY24 की तीसरी तिमाही में 1.71 करोड़ रुपये के मुकाबले FY25 की तीसरी तिमाही में 37.68...