नई दिल्ली, अगस्त 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में Rs.659 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को मिली विकास परियोजनाओं के लिए जनपदवासियों को बधाई दी और कहा कि ये सौगातें आने वाले समय में सम्भल के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास की दिशा को एक नई गति देंगी। संभल को भगवान कल्कि के अवतार की भूमि के रूप में विकसित किया जाएगा। संभल का आयोध्या और काशी की तर्ज पर विकास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का पर्व नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है। सरका...