नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Jindal Stainless Q3 Result: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बुधवार, 29 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही में अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.35% गिरा है और यह Rs.654.27 करोड़ रहा। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की इसी अवधि में नेट प्रॉफिट Rs.691.22 करोड़ था। कंपनी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट में गिरावट खर्च बढ़ने और सरप्लस कैपासिटी वाले देशों द्वारा इन्फीरियर क्वालिटी वाले स्टील प्रोडक्ट्स की सब्सिडी वाली डंपिंग के कारण आई है। बता दें कि आज जिंदल स्टेनलेस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.44% की बढ़त के साथ Rs.636 पर हरे निशान पर बंद हुआ। 29 जनवरी तक एनएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप Rs.52,391.75 करोड़ है।इनकम में इजाफा 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त ती...