नई दिल्ली, फरवरी 19 -- RVNL Share Price Today: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेल विकास निगम लि. (RVNL) की 'ऑर्डर बुक' 65,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जिसमें से 50 पर्सेंट रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इस अपडेट का असर आज आरवीएनएल के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। आज 254.30 रुपये पर खुलने के बाद यह स्टॉक चंद मिनटों में ही 267.20 रुपये पर पहुंच गया। साढ़े नौ बजे के करीब यह स्टॉक 7 फीसद से अधिक उछलकर 271.70 रुपये पर पहुंच गया। आरवीएनएल मैनेजमेंट ने इन्वेस्टर्स कॉल में कहा कि आरवीएनएल अब मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ पश्चिमी एशिया जैसे विदेशी बाजारों में नई परियोजनाओं की संभावनाएं तलाश रही है। आने वाले समय में हमारी ऑर्डर बुक करीब 75,000 करोड़ रुपये होगी। आरवीएनएल शेयर प्राइस हिस्ट्री: पिछले 5 दिन में रेल विकास निगम के शेयरों...