नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नए साल में में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए एक धांसू डील है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल चल रही है, जिसमें ढेर सारे स्मार्टफोन सस्ते मिल रहे हैं। यहां हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो सेल में केवल 6,899 रुपये में मिल रहा है। ऑफर्स का लाभ लेकर इसे लगभग 6500 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में फोन का 6GB तक रैम वाला मॉडल मिल रहा है। फोन में Apple iPhone की तरह डायनामिक नॉच भी है।6,500 रुपये में मिल रहा स्मार्टफोन दरअसल, Flipkart पर फोन का 3GB रैम वाला मॉडल 6,899 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर का लाभ लेकर इसे 6,554 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन का 4GB रैम वाला मॉडल 7,299 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यह भी पढ़ें- ग्राहकों क...