नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Sanghi industries share: वैसे तो गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं लेकिन उनमें भी एक ऐसी कंपनी है जिसके शेयर पेनी कैटेगरी में आते हैं। इस कंपनी का नाम- सांघी इंडस्ट्रीज है। सीमेंट कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की कीमत 70 रुपये से भी कम है। अब कंपनी ने एक अहम बैठक बुलाई है। आइए डिटेल जान लेते हैं।शेयर का हाल सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को 64.19 रुपये पर बंद हुआ था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट गया। मार्च 2025 में यह शेयर 50.10 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। नवंबर 2024 में शेयर की कीमत 90.52 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।एक नवंबर को होगी बैठक सांघी इंडस्ट्रीज ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक ...