नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Multibagger stock: वेंचुरा सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) पर नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस स्टॉक को अगले 24 महीनों में 120% तक उछालने की संभावना जताई गई है। मौजूदा भाव करीब Rs.29 के स्तर पर यह स्टॉक FY28 के EV/एबिटा आधार पर 12.2 गुना पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी को हाइड्रो, टनलिंग, न्यूक्लियर, मेट्रो और ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स में एक सदी से अधिक के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता के चलते सेक्टोरल टेलविंड का लाभ मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर 'खरीदें' की रेटिंग देते हुए Rs.64 का टारगेट प्राइस तय किया है।क्या है डिटेल रिपोर्ट के अनुसार, HCC की आय FY25 से FY28 के बीच 14.6% CAGR से बढ़कर Rs.8,437 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि एबिटा 15.7% CAGR की रफ्तार से बढ़कर Rs.1,229 कर...