नई दिल्ली, मई 26 -- Artefact Projects Ltd share: भारत में प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी कारोबार में सक्रिय भारतीय कंपनी आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में इंट्राडे में करीब 12% की तेजी आई है। कंपनी के शेयर आज 64.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी को एनएचएआई से 3.78 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 45.11 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ तेजी आई। इसके शेयर 57.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 62.00 रुपये के सीएमपी पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर इंट्राडे में 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.50 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।क्या है डिटेल आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एनएच-334बी के यूपी/हरियाणा बॉर्डर-रोहना-हसनगढ़-झज्जर सेक्शन...