नई दिल्ली, जनवरी 14 -- 12जीबी रैम वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो टेंशन मत लीजिए। हम आपको यहां दो बेहतरीन फोन्स के बारे में बता रहे हैं। ये फोन 8जीबी तक और 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ) ऑफर करते हैं। 8जीबी तक की रैम वाले फोन की कीमत 6199 रुपये और 12जीबी तक की रैम ऑफर करने वाले फोन की कीमत 6499 रुपये है। खास बात है कि फोन्स की ये कीमत बिना किसी ऑफर के है। इन फोन में आपको शानदार डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।Lava O3 Pro लावा के इस फोन की कीमत 6199 रुपये है। फोन 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। इससे इसकी टोटल रैम बढ़कर 8जीबी तक की हो जाती है। फोन फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। य...