नई दिल्ली, फरवरी 27 -- Neuland Laboratories share: शेयर बाजार में अगर आपने सही स्टॉक पर दांव लगाया है तो कुछ ही साल में करोड़पति बन सकते हैं। कई ऐसे पेनी स्टॉक रहे हैं जो कुछ साल में ही मल्टीबैगर बन गए। ऐसा ही एक स्टॉक न्यूलैंड लेबोरेटरीज का है। इस स्टॉक ने निवेशकों को 13 साल में करीब 18000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।कैसा रहा है परफॉर्मेंस वर्तमान में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर न्यूलैंड लेबोरेटरीज के शेयर Rs.11000 पर कारोबार कर रहे हैं। 13 साल पहले इस शेयर की कीमत 61 रुपये थी। इस तरह, 13 वर्षों में निवेशकों को लगभग 17,757 प्रतिशत रिटर्न मिला है। रकम के हिसाब से समझना हो तो तेरह साल पहले किया गया Rs.1 लाख का निवेश बढ़कर Rs.1.87 करोड़ हो गया होगा।कब कितना रिटर्न गुरुवार, 27 फरवरी को एनएसई पर न्यूलैंड लेबोरेटरीज का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक...