नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- ओला इलेक्ट्रिक भले ही देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का ताज गवां चुकी है, लेकिन आज भी उसके पोर्टफोलियो में सबसे सस्ते और लंबी रेंज वाले मॉडल शामिल हैं। कंपनी की सबसे सस्ती S1 Z सीरीज है। इस सीरीज में दो मॉडल Z और Z+ शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 59,999 रुपए है। इन स्कूटर्स में 3kW का बैटरी पैक मिलता है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 146Km की रेंज देता है। कंपनी अपने स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है। इसके बाद भी कई कंडीशन ऐसी होती हैं जब आपको स्कूटर की बैटरी चेंज कराने की नौबत आ जाती है। वहीं, बैटरी का नई खर्च आपको जेब से देना पड़ता है। दरअसल, ओला स्कूटर पर मिलने वाली वारंटी में बैटरी कवर नहीं होगी। यानी किसी वजह से बैटरी डैमेज होती है तब कंपनी इसे फ्री में रिप्लेस...