नई दिल्ली, जुलाई 17 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का 50MP डुअल कैमरा वाला वाला फोन 6000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदने को मिल रहा है। खास छूट ग्राहकों को Samsung Galaxy M05 पर मिल रही है और इस डिवाइस को कंपनी 4 साल तक अपडेट्स ऑफर कर रही है। यह डिवाइस बड़ी बैटरी के साथ आता है। Samsung Galaxy M05 में बड़ा 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन कीमत के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा के अलावा बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है, जिससे म्यूजिक सुनना आसान हो जाता है। यह भी पढ़ें- इस ऑफर पर यकीन नहीं होगा! Samsung के मुड़ने वाले फोन पर Rs.40 हजार की छूटइतनी...