नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो चुनिंदा ब्रैंड्स की ओर से धाकड़ डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं। चाइनीज टेक ब्रैंड Poco का धांसू C-सीरीज स्मार्टफोन ग्राहक 6000 रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। खास छूट का फायदा Poco C71 पर मिल रहा है और यह फोन प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिजाइन ऑफर करता है। आइए आपको इसके फीचर्स औक कीमत के बारे में बताते हैं। Poco C71 में इसके सेगमेंट का सबसे बड़ा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके बैक पैनल पर फ्लैशी कैमरा डेकोरेशन वाला मॉड्यूल मिलता है। इस फोन की शुरुआती कीमत पर 6000 रुपये के करीब रह गई है और यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। Poco C71 में लंबे बैकअप के लिए 5200mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ें- Rs.20...