नई दिल्ली, जून 25 -- Union Bank of India share: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े फंड जुटाने की तैयारी कर ली है। बैंक ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी और डेट के जरिए Rs.6000 करोड़ तक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय 25 जून, 2025 को आयोजित बोर्ड की बैठक में लिया गया।क्या है बैंक का प्लान स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक एक या अधिक किस्तों में इक्विटी पूंजी के माध्यम से Rs.3000 करोड़ तक जुटाएगा। प्रस्तावित तरीकों में आगे सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ), राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी), तरजीही आवंटन या इनका संयोजन शामिल है। इक्विटी के अलावा, बैंक को ऋण साधनों के माध्यम से Rs.3,000 करोड़ तक जुटाने की भी मंजूरी मिली है। इसमें बेसल III-अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर 1 (AT1) ब...