नई दिल्ली, मई 26 -- NTPC Share: एनटीपीसी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 1% तक की गिरावट के साथ 343.60 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को Rs.500 से थोड़ा कम करके Rs.490 कर दिया है। ब्रोकरेज भारत की सबसे बड़ी बिजली उपयोगिता पर तेजी से बना हुआ है, जो आक्रामक क्षमता वृद्धि और बेहतर आय दृश्यता द्वारा संचालित मजबूत दीर्घकालिक विकास संभावनाओं का हवाला देता है।क्या है डिटेल एनटीपीसी के मैनेजमेंट ने अगले दशक में भारत की लक्षित 80 गीगावाट क्षमता वृद्धि में से 26 गीगावाट का योगदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। जेफरीज इसे एक महत्वपूर्ण वृद्धि लीवर के रूप में देखता है, खासकर भारत की बिजली की मांग में 6% की चक्र...