नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बुधवार को एमसीएक्स (MCX) के शेयरों का भाव पहली बार 10000 रुपये के स्तर को क्रॉस करने में सफल रहा। जिससे इसके मौजूदा निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के पास एमसीएक्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जिसकी कुल वैल्यू 7887.27 करोड़ रुपये है। बीते एक सालों में यह 1618 प्रतिशत यानी लगभग 17 गुना रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, 2014 में क्राइसिस के वक्त उदय कोटक ने मौके भुनाते हुए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India) पर दांव खेला था। जिसका उन्हें अब फायदा मिल रहा है। यह भी पढ़ें- भारत में होगा 2030 का कॉमनवेल्थ गेम, इन कंपनियों के शेयर पर रखें, होगा फायदा600 रुपये में खरीदे गए थे शेयर साल 2014 में कोटक महिंद्रा बैंक ने 459 करोड़ रुपये का निवेश एमसीए...