नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Bank of Maharashtra share price: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के शेयर की रफ्तार सुस्त भले ही हो लेकिन इसको लेकर कई दिन से एक्सपर्ट बुलिश हैं। वर्तमान में बीएसई पर इस शेयर की कीमत 57.34 रुपये है। पिछले साल जुलाई में शेयर की कीमत 70.75 रुपये थी। एक्सपर्ट का अनुमान है कि एक बार फिर शेयर इस स्तर तक जा सकता है। बीते दिनों एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 70 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया था।कैसे रहे पहली तिमाही के नतीजे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,293 क...