नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Sagility india stock return: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी-सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। शेयर की पिछली क्लोजिंग 45.46 रुपये थी। वहीं, गुरुवार को शेयर 47.73 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर 60 रुपये तक जा सकता है।पिछले साल आया था आईपीओ बता दें कि कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर महीने में आया था। बेंगलुरु की इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। इसके लिए इश्यू प्राइस 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस लिहाज से शेयर 55% से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 30 दिसंबर 2024 को शेयर 56.44 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 ह...