नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Sagility Ltd share: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर में बुधवार को एक बार फिर से तेजी आई। शेयर 44.32 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 2 पर्सेंट बढ़कर 45.40 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.69% बढ़कर 45.07 रुपये पर बंद हुआ। दिवाली से शुरू हो रहे संवत 2082 के लिए आदित्य बिड़ला कैपिटल (एबी कैपिटल) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 56.44 रुपये है। शेयर का यह भाव दिसंबर 2024 में था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 27.02 रुपये है। यह भाव नवंबर 2024 में था।क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस? आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 60 रुपये तय किया है। कंपनी ने अपने मजबूत अधिग्रहण (M&A) रणनीति के जरिए बाजार में नई गति हास...