नई दिल्ली, मई 8 -- Gensol Engineering Share: कभी बाजार की पसंदीदा कंपनी रही जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत में पिछले 40 दिनों में काफी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर में पिछले दो हफ्ते से अधिक के सेशंस में लगातार 5% का लोअर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 59.78 रुपये पर आ गया। बता दें कि SAT के हाल ही में किसी भी अंतरिम राहत से इनकार करने के निर्देश ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कुछ महीने पहले ही जेनसोल के शेयर की कीमत 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,124.90 रुपये पर थी। आज, यह 59.78 रुपये पर है, जो लगातार 20वें निचले सर्किट में बंद है। यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 94% की भारी गिरावट है। वहीं, 2 साल में यह शेयर 98% तक टूट गया। अक्टूबर 2023 में इसकी कीमत 2400 पर थी।SAT ने राहत देने से ...