नई दिल्ली, जनवरी 10 -- देश के सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा बढ़ रहा है। पिछले महीने यानी दिसंबर 2025 में मारुति फ्रोंक्स ने इस सेगमेंट में ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि देश की पॉपुलर टाटा पंच को भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। बीते महीन फ्रोंक्स की 20,706 यूनिट बिकीं। जबकि पंच को 15,980 ग्राहक मिले। यानी इन दोनों कारों के बीच 4,726 यूनिट का अंतर रहा। खास बात ये भी है कि फ्रोंक्स दिसंबर में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसे सालाना आधार पर 93% की शानदार ईयरली ग्रोथ मिली। जबकि पंच के लिए ये ग्रोथ सिर्फ 6% की रही। बता दें कि फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमतें 6.85 लाख से 11.98 लाख रुपए के बीच हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला पंच के साथ हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मैग्नाइट, ...