नई दिल्ली, अगस्त 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए पिछले महीने एक बार फिर उसकी सेडान डिजायर ने बाजी मारी। खास बात ये है कि एक तरफ जहां सेडान सेगमेंट लगातार डिग्रोथ देखने को मिल रही है। तो दूसरी तरफ, डिजायर मारुति के साथ देश की भी नंबर-1 कार बनकर बैठी हुई है। बता दें कि डिजायर की शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपए है। डिजायर की डिमांड के सामने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर, अर्टिगा और स्विफ्ट जैसी कार भी पीछे छूट गईं। कंपनी ने जुलाई में 137,776 यूनिट बेचीं। जबकि जून में इसकी 118,906 यूनिट बिकीं। यानी मारुति को पिछले महीने 18,870 ग्राहक ज्यादा मिले। चलिए कंपनी की सेल्स ब्रेकअप पर नजर डालते हैं। मारुति सुजुकी सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो डिजायर की जुलाई 2025 में 20,895 यूनिट बिकीं। जबकि ज...