नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भारतीय मार्केट में बीते लगातार कुछ समय से सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) का दबदबा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति डिजायर ने FY2025 के पहले 10 महीनों में 1,30,000 से ज्यादा कार की बिक्री कर डाली है। बता दें कि अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान डिजायर को कुल 1,34,867 नए ग्राहक मिले हैं। आइए एक नजर डालते हैं मारुति डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के पर।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।धांसू फीचर्स से लैस है कार कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। बता दें कि डिजायर ...