नई दिल्ली, मार्च 4 -- देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जिस एक कार का सालों से दबदबा देखने को मिल रहा है, उसका नाम मारुति बेलेनो है। जी हां, मारुति की इस कार के सामने इस सेगमेंट की दूसरी कार आसपास भी नहीं टिकतीं। बता दें कि सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 से होता है। फरवरी की सेल्स लिस्ट में एक बार फिर बलेनो ने टॉप किया है। इसकी 15,480 यूनिट बिकीं। पिछले महीने देश के अंदर जो 10 कार सबसे ज्यादा बिकीं उसमें बलेनो 5वें नंबर पर रही। बलेनो से ऊपर मारुति फ्रोंक्स, मारुति वैगनआर, हुंडई क्रेटा और मारुति स्विफ्ट रही। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 10 महीने के दौरान लोगों ने इस कार को जमकर खरीदा है। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक के 11 महीने के दौरान इसकी 154,804 यूनिट बिकी हैं। इन 11 महीने के दौरान इसने महिंद्रा स्क...