नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- मारुति सुजुकी स्विफ्ट हमेशा से भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड में रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई ओवरऑल कार बिक्री में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हुंडई क्रेटा के बाद दूसरे पोजीशन पर रही। जबकि मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट में देश की नंबर-1 कार भी बन गई। मारुति स्विफ्ट ने इस दौरान 13 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,746 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने मे...